Lockdown ख़त्म ? कोरोना के जाने की तारीख

गूगल से उठा  लिया है ♥


ई कैरोना  कब तक जाई  ?

क्या आप भी घर बैठे बैठे बोर हो चुके है , हाँ हो ही चुके होंगे तभी इस सवाल ने आपका ध्यान यह आकर्षित किया है |

फ़िलहाल स्थिति  बहुत खराब है , कर भी क्या सकते है घर में रहने के अलावा ?

कुछ अराजक तत्व तो बात मानने को ही तईयार नहीं है की कोरोना जैसी गंभीर बीमारी फ़ैल चुकी है।  फ़िलहाल सवाल मन में उठता है की यह lockdown  कब हटेगा ? कब हम फिर से बाजारों में चहलकदमी करने निकल पायेंगे ? कब गुप्ता जी के समोसे का स्वाद हम उसी संतुस्ती के साथ ले पाएंगे ?
तिवारी की चाय हो या अशोक के गोलगप्पे !!  सब  यद् सा आ रहा है ! lockdown है फ़िलहाल , CORONA से बचने का जो भी उपाय बन पद रहा है सररकार और हमारे योद्धा , डॉक्टर्स , नर्सेस , बैंक कर्मी , पुलिस सब जुटे हुए है।  और हमारा भी फर्ज बनता है उनको सहयोग करे , घर में रहे , घर में रहे , और एक ही काम करे , क्या? घर में ही रहे !! अरे ऐसा मोदी जी ने कहा  है भाई !! 

तो कोरोना कब खत्म होगा , मेरे हिसाब से कोरोना , बाकि रोगो की तरह खत्म नहीं होगा , उसकी दवा खोज ली जाएगी , उसे भारतीय लोगो में निश्चित रूप  से खत्म कर  दिया जायेगा।  और निश्चित किया जयेगा की कोई भी कोरोना मरीज अब न रहे।  

सबको समय समय पर जाँच करवानी पड़  सकती है  , खानपान पर संयम रखना पद सकता है।  और ज्यादा कुछ विशेष नहीं। 

फ़िलहाल अनुमानन जून के महीने तक lockdown रहेगा।  मेरा खुद का अनुमान यही कहता है , आप क्या सोचते है इस बारे में ? कब तक ख़तम करना चाहिए  lockdown  को ?

तो करे क्या ?

  • अरे भाई पहली बात तो यह की  इतना समय मिला है घर वालो के साथ हसी खुसी से रहो। 
  • किताबे पढ़ो ! कहो तो कुछ एक का नाम भी बता दूँ।  चलो अगली पोस्ट में अच्छे से लिखूंगा कौन सी किताब पढ़ डालना है इस कोरोना के चक्कर में।  सुझाव देना अपना plz  ♥
  • सबसे अच्छा कुछ technology सिख डालो।  अगर सॉफ्टवेयर में थोड़ा भी इंटरेस्ट है तो बिना सोचे बिचारे तुरंत latest technology पर पढ़ना सुरु करो , अगर कुछ न समझ आये तो आओ हमारे यूट्यूब चैनल पर  LINK यही है। 
  • बाकि अगर घर की लक्ष्मी हो तो आपको तो सलाह दूंगा , यह सब चैलेंज वैलेन्ज चल रहा है बनाने खाने वाला वह भी कर डालो , होगा क्या टेक्नोलॉजी तो सिख ही लोगी यूट्यूब चैनल दिया ही है , और साथ साथ खाना पकाना में भी हाथ साफ हो जायेगा। 
  • बाकि अगर आप थोड़ा बुजुर्ग है या ४० की उम्र के पर है तो अपने बच्चो को कुछ सिखाईये , बताईये कैसे आपने अपनी जिंदगी के इतने साल बिताये , यकीन मानिये कभी इतना समय नहीं मिलेगा आपको अपने बच्चो के साथ। उन्हें समाज के दुसरे पहलुओं को भी समझाइये , जहां पर आप इंसानीयत के लिए जीते थे। 
  • बाकि अपने धर्म को सीखिए।  जानिए समझिये आप क्या है।  मनन कीजिये , आप क्या बनना चाहते थे ? क्या है ? और क्या कर सकते है ?
  • रोज १० से ५ की जॉब कर कर के आपने जो नहीं किया है ओह सब कीजिए। 


बाकि मैं अब चलता हु , फिर आपका  प्यार और आशीर्वाद रहा तो फिर लिखूंगा , और अच्छा लिखूंगा।  कोई अच्छी बुरी खबर हुई तो मैं  जरूर बताऊंगा , आप कमेंट करियेगा कैसा लगा पढ़ कर ? क्या और सुधार कर  लेना चाहिए ?


बाकि सब्सक्राइब जरूर करिये मेरे नए नवेले यूट्यूब चैनल को ; LINK > CLICK HERE 

धन्यवाद !!






Post a Comment

6 Comments

  1. बहुत अच्छा लिखा है ।

    ReplyDelete
  2. Poore sal lockdown rkh kr bhi Corona ko nhi Mar payenge
    Jb to admi khud nhi sudhrega Kya hoga
    Sbse jyada buri halat , gareebo ki hai

    ReplyDelete
  3. Jay Corona ke nare bhi lga rhe the kuch IIT Delhi wale ladke

    ReplyDelete
    Replies
    1. अभिजीतApril 25, 2020 at 9:20 PM

      IIT Delhi hi nhi Baki bhut se student Jay Corona ke nare lga rhe the ����
      Ab fati hai , Corona patient badh the hai tb

      Delete
  4. अच्छा मौका है ब्यूटी टिप्स सीखने का , क्यूंकि आपको कोई मिलने नहीं आयेगा , ना ही आपको कही बाहर जाना है , तो कुछ गडबड हो जाए तो कोई टेंशन ना रहे ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Beauty products ke liye Kya kiya jayega 🙏
      Badi smsya hai jldi se Corona khtm ho Jaye bs

      Delete

Comment shows what you think ... So please comment