अक्सर होता है कि डॉक्टर कोई दवा 50mg की लिखते है , और फार्मा पर 50mg की न मिल पाने पर 100mg दवा को आधा खा लेने का विचार मन में आता है ।।
हो सकता है ये खतरनाक भी हो ... आइए जानते है ।।
वैसे गणित के हिसाब से तो बिलकुल सही है इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन समस्या तब आती है जब कोई टेबलेट विशेष प्रकार की बनी होती है जिसे तोडना मना होता है।
उदहारण के लिए बहुत सारी टेबलेट सस्टेन रिलीज़ होती है मतलब पेट में जा कर एकदम से नहीं घुलती समय के साथ धीरे-धीरे घुलती है और अपना असर दिखती है। इस तरह की टेबलेट्स पर एक विशेष तरह का आवरण चढ़ाया जाता है। अगर ऐसी टेबलेट को आधी कर के खाया जाये तो वह आवरण टूट जाता है और टेबलेट की दवा तुरंत ही शरीर में अवशोषित होने लगती है जो नुकसानदायक भी हो सकता है।
कई टेबलेट्स ऐसी भी होती है जो थोड़ी आमाशय में घुलती है फिर थोड़ी आगे जा कर आँतों में घुलती है। इन पर भी विशेष तरह का आवरण चढ़ाया जाता है इसलिए इन्हे भी तोड़ कर नहीं लिया जाता।
जिन टेबलेट्स को तोड़ कर खाया जा सकता है उन पर बीच में विभाजन का निशान होता है जहाँ से उसे तोड़ कर खा सकते हैं, यदि ऐसा कोई निशान न हो तो मतलब उसे नहीं तोडना चाहिए।
इसलिए कोई भी टेबलेट तोड़ कर खाने से पहले चिकित्स्क अथवा फार्मासिस्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
0 Comments
Comment shows what you think ... So please comment