FaceApp : बुड्डा दिखने के चक्कर में जवानी में Privacy से हाथ न धुल बैठो

आजकल फेसएप सब इस्तेमाल कर रहे है भाई जब हमारे चहेते कलाकार इस्तेमाल कर रहे है तो भला हम कैसे पीछे रह जाए ??
आपने भी किया ही होगा ... नहीं किया है तो करने की सोच रहे होंगे ..
लेकिन जान तो लीजिए ही , की क्या डाटा चुरा रहा है कोई ... 

डिजिटल होती दुनिया में कई चीजें ऐसी है जो महामारी की तरह फैलती है और लोग इसके चपेट में आना शुरू कर देते हैं। ऐसी ही एक महामारी इन दिनों छाई है है, जिसका नाम है फेसएप (FaceApp). इस एप का इस्तेमाल कर लोग ये देखना चाह रहे हैं कि वो बूढ़े हो कर कैसे दिखेंगे और इस चक्कर में अपनी सारी जानकारी उस कंपनी को दे देते हैं जिसके बारे में आपको कुछ नहीं पता।  आपको तो ये भी नहीं पता कि आपके द्वारा दिए जा रहे डाटा का इस्तेमाल कैसे और कहाँ किया जाएगा ।
फेसएप पर यूजर अपनी तस्वीर अपलोड करते हैं और एप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इसमें जरूरी बदलाव कर लोगों को बुढापे की तस्वीर दे दी जाती है। ये एप 2017 में लॉन्च हुआ था और अब जा कर लोकप्रिय हुआ है। लोग बिना ये जाने कि फेसएप किस देश कि कंपनी है, इसका डेटा कहाँ स्टोर किया जा रहा है? उसका भविष्य में कंपनी कैसा इस्तेमाल कर सकती है, अपनी सारी जानकारियाँ कंपनी को दे रहे हैं। ऐप के लाइसेंस से जुड़ी शर्तों में हाइलाइट किया गया है कि ऐप को इस्तेमाल करने वाला यूजर उसकी तस्वीरों, नाम, यूजरनेम और इससे संबंधी डेटा को इस्तेमाल करने की परमिशन ऐप को देता है।  
In lieu of a pic of what I’d look like as an old guy, here’s FaceApp’s privacy policy. I’ve highlighted some bits that I think folks should consider before using apps like these.




View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter



फेसएप एक रूसी एप है। कंपनी का कहना है कि अगर यूजर चाहेगा तो उसके डेटा को हटाया जा सकता है लेकिन इस बात भरोसा कितना किया जाए। जब भारत सरकार ने आधार लॉन्च किया था तो हंगामा मचाया गया था कि कैसेहम अपनी सारी बायोमीट्रिक जानकारी सरकार को दे दें लेकिन फेसएप से तो आप अपने सारी जानकारी किसी गैर को दे रहे हैं, और उसे जिसके बारे में आपको कुछ पता नहीं। भारत में कुछ गड़बड़ हुई तो आप सरकार को कटघड़े में खड़ा कर सकते हैं लेकिन फेसएप के खिलाफ क्या आप रूस जायेंगे?
अमेरिकी सीनेटर ने तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इसे खतरा बताया है। सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक शुमर ने फ़ेसऐप की जांच की मांग की है। लाखों अमेरिकी लोगों ने इस एप की मदद से अपना डेटा रूस भेज दिया। दुनिया के करोड़ों लोगों ने ऐसा किया है।
BIG: Share if you used :

The @FBI & @FTC must look into the national security & privacy risks now

Because millions of Americans have used it

It’s owned by a Russia-based company

And users are required to provide full, irrevocable access to their personal photos & data




Page 1 of Senator Schumer's letter to the FBI and FTC.Page 2 of Senator Schumer's letter to the FBI and FTC.




हालाँकि फेसएप का कहना है कि वो यूजर की सिर्फ वही तस्वीरें इस्तेमाल करता है जो यूजर खुद उसे देता है।

क्या आपने use किया अभी तक .?
आपकी क्या राय है हमें जरूर बताएं । कॉमेंट कीजिए भाई आपके लिए ही है ।

TwoWordstalk
Only Two words

Follow on Facebook :: Two words

Post a Comment

1 Comments

  1. Hm to use hi nhi krte bhai
    Shi h sala froud app

    ReplyDelete

Comment shows what you think ... So please comment